
Bhopal News: भोपाल नगर निगम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजयुमो नेता के मर्डर के आरोपी का अवैध रूप से बने तीन मंजिल के मकान को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस दल और अधिकारी मौजूद रहे।
राजधानी भोपाल में नगर निगम प्रशासन ने करीब 2 सप्ताह बाद शनिवार को भाजयुमो नेता की हत्या करने वाले आरोपी के घर बुलडोजर चलाया और अवैध रूप से बनाए गए तीन मंजिला बिल्डिंग को गिरा दिया है। प्रशासन और नगर निगम की टीम ने पंचशील नगर में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्रवाई की। गौरतलब है कि एक दिन पहले आरोपी की दुकान भी सील की गई थी।
17 में को भोपाल सेंट्रल जेल के सामने की थी हत्या
भोपाल सेंट्रल जेल के गेट पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष की 17 मई को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन 18 मई को पोस्टमॉर्टम के बाद दोपहर 1 बजे शव को परिजन ने लिंक रोड नंबर दो पर रखकर जाम लगा दिया। परिजन कहना था कि मर्डर केस में तंजील और भूरा हड्डी को भी नामजद किया जाए। इस केस में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जिस आरोपी तंजील उर्फ शूटर का मकान गिराया गया, वह फरार है। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि पंचशील नगर में तंजील का तीन मंजिला मकान था। इसके आगे शेड भी था। मकान निर्माण की परमिशन नहीं थी, इसलिए कार्रवाई की गई है।
हंगामें से निपटने पुलिस बल रहा तैनात
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का दंगा फसाद को रोकने के लिए पहले से पुलिस बाल मौके पर पहुंचा दिया गया था। साथ ही टीटी नगर एसडीएम, एसीपी, निगम के अधिकारी मौके पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आसपास के इलाके को सील भी किया था।
अब तक आठ आरोपी हुए गिरफ्तार
गौरतलब है कि इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें राघवेंद्र उर्फ छोटू पिता श्यामलाल सेन निवासी भीम नगर अरेरा हिल्स, फैजल खान पिता मो. अशफाक निवासी हसनाथ नगर, दीपांशु उर्फ तन्नू पिता शशांक सेन निवासी पंचशील नगर, राज पिता अनिल सोम कुंवर निवासी पंचशील नगर और अजय पिता संजय पासवान निवासी पंचशील नगर समेत शामिल है।