
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद एक्जिट पोल को लेकर मीडिया की डिबेट में कांग्रेस के शामिल नहीं होने पर सियासत तेज हो गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में 55 साल राज किया। इस दौरान लोकतंत्र की हत्या की। अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर अविश्वास। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एक्जिट पोल की बहस में मैदान में आना चाहिए। इस तरह बहाना बनाकर भागना नहीं चाहिए। उन्होंने अटल की बात को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सच कहा था कि हम यहां तुम वहां होंगे। आज वही हो रहा है।
वहीं, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने एक्जिट पोल में कांग्रेस के शामिल नहीं होने के निर्णय का समर्थन किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि एक्जिट पोल के नतीजों में भाग न लेने के कांग्रेस के फैसले का पूरी तरह समर्थन करता हूं। उन्होंने लिखा कि एक्जिट पोल एक कॉल्पनिक अभ्यास है। उन्होंने लिखा कि इसमें हर कोई दावा करता है कि हम जीत रहे है। उन्होंने लिखा कि विशलेषण का काम विशेषज्ञों और मीडिया पर छोड़ दें। उन्होंने लिखा कि देश को पता चल जाएगा कि कौन गोदी है और कौन असली हैl
बता दें कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल को लेकर मीडिया में होने वाली बहस में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और प्रवक्ता भी तीन जून तक किसी भी प्रकार की एक्जिट पोल की बहस में भाग नहीं लेंगे। 4 जून को कांग्रेस प्रवक्ता डिबेट में भाग लेंगे। बता दें चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मीडिया 1 जून को शाम साढ़े़ छह बजे के बाद एक्जिट पोल के आकड़े और नतीजे बता सकते है।