
एक वर्षीय पूनम अपने घर में बहनों के साथ खेल रही थी। उसके माता-पिता मजदूरी करने गए थे। खेलते समय वह पानी से भरी स्टील की टंकी में गिर गई, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजन जब घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी।
दमोह जिले के देहात थाना अंतर्गत तिंदोनी गांव में शनिवार शाम पानी की टंकी में डूबने से एक साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। परिजन मजदूरी करने गए थे, जब वह वापस लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी लगी। वे तत्काल उसेस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को शव सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार एक वर्षीय पूनम पिता रामेश्वर अहिरवार शनिवार को घर पर अपनी बहनों के साथ खेल रही थी। उसके माता-पिता मजदूरी करने गए थे। खेलते समय वह पानी से भरी स्टील की टंकी में गिर गई, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन मासूम लेकर जिला अस्पताल आए, जहांं डाक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल शव गृह में रखवाया गया और रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।