
खरगोन जिले के सनावद की कृषि उपज मंडी में विगत एक महीने पहले डालर चना व्यापारी ने 200 किसानों से सैकड़ों क्विंटल चना मंडी के माध्यम से खरीदा था। इसके बाद वह बिना भुगतान किए फरार हो गया। फिलहाल आरोपी जेल में है, लेकिन किसान अपने भुगतान की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश में इस समय लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है, जिसमें किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन करना मना है। इसी बीच खरगोन के सनावद की कृषि उपज मंडी में शनिवार देर शाम किसानों ने प्रदेश के कृषि मंत्री इंदल सिंह कंसाना का पुतला फूंक दिया। इस दौरान वहां मौजूद राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के इंदौर संभाग मंत्री रामेश्वर गुर्जर ने बताया कि मंडी के माध्यम से डालर चना व्यापारी किसानों के 4 करोड़ 50 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। किसानों ने मंडी बोर्ड के उपसंचालक से मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों की उनकी राशि दिलवाई जाए। लेकिन, उन्होंने किसानों की बात नहीं मानी और सिर्फ आश्वासन ही दिया। इस कारण राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने आंदोलन की राह पर उतरकर कृषि मंत्री का पुतला फूंका है। कल शाम 5 बजे मंडी बोर्ड की शव यात्रा भी शहर में निकाली जाएगी, जिसके बाद आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
यह है किसानों के साथ हुई ठगी का मामला
खरगोन जिले के सनावद की कृषि उपज मंडी में विगत एक महीने पहले डालर चना व्यापारी अनिल मालाकार ने फर्म सांई राम ट्रेडर्स के नाम से 200 किसानों से सैकड़ों क्विंटल डालर चना मंडी के माध्यम से खरीदा था। इसके बाद वह किसानों के लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपये दिए बिना ही फरार हो गया था। पुलिस ने व्यापारी अनिल मालाकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही एसडीएम पीएस अगास्या ने तहसीलदार अंतर सिंह कनेश के माध्यम से उसकी संपत्ति को कुर्क की है। किसान की मांग है कि मंडी बोर्ड पीड़ित किसानों की राशि का शीघ्र भुगतान करें, जिससे किसान बरसात से पहले अपने खेतों में कपास की बोवनी कर सके।