
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि कुछ शातिर लोग बाबा महाकाल के नाम पर भोले भाले भक्तों को ठगने में लगे हुए हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आए दिन श्रद्धालुओं से प्रवेश के नाम पर अनाधिकृत रुपये लेने की शिकायत के बाद मंदिर प्रशासन अब श्रद्धालुओं को जागरूक करना चाहता है। इसके लिए उन्होंने मंदिर परिसर क्षेत्र में ऐसे बोर्ड लगाए हैं जिस पर इस बात की चेतावनी दी गई है कि मंदिर में प्रवेश या दर्शन के नाम पर किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है। यदि, कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से इस प्रकार की राशि लेता है तो उसकी शिकायत पुलिस के साथ संबंधित वेबसाइट पर की जा सकती है।
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि कुछ शातिर लोग बाबा महाकाल के नाम पर भोले भाले भक्तों को ठगने में लगे हुए हैं। कभी भस्म आरती तो कभी शयन आरती में दर्शन करवाने के नाम पर यह लोग दर्शनार्थियों से मोटी रकम वसूलते हैं। मंदिर में सिर्फ भस्म आरती के लिए 200 और अति शीघ्र दर्शन के लिए 250 रुपए की रसीद काटी जाती है, इसके अलावा कोई अन्य शुल्क नहीं लिया जाता है। श्रद्धालु इस जानकारी से अवगत रहे, इसलिए मंदिर में कुछ बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। जिसके जरिए श्रद्धालुओं को इस बात के लिए जागरुक किया गया है कि वे मंदिर प्रवेश के लिए किसी भी व्यक्ति से संपर्क न करें और न ही कोई राशि किसी व्यक्ति को दर्शन या भस्म आरती लिए दें। भस्म आरती और शीघ्र दर्शन के लिए निर्धारित काउंटर पर जाकर भुगतान करें और रसीद प्राप्त करें।
दरअसल, पिछले काफी समय में मंदिर में भस्म आरती, शयन आरती और शीघ्र दर्शन आदि के नाम पर श्रद्धालुओं से हजारों रुपए ऐठने के मामले रोज आ रहे हैं। कई मामलों में प्रशासन ने मंदिर पुजारी प्रतिनिधियों, निजी सुरक्षाकर्मियों और अन्य दोषियों के विरुद्ध निष्कासन की कार्रवाई भी की है। ऐसे में अब लोगों को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। संभावना है कि इससे इस तरह की घटनाओं में कमी आएगी।
