
Bhopal: शाहजहानाबाद का तंग गलियों वाला इलाका, इसमें भी पुतलीघर और टीला जमालपुरा जैसे संकरे मुहल्ले, यहां हर शाम लगने वाली पुलिस की सक्रिय चेकिंग, घर से मंदिर मस्जिद जाने या कोई जरूरी खरीदी करने निकलने से पहले भी पुलिसिया पूछताछ से होकर गुजरने के हालात बन गए हैं। इनसे बचने की भागदौड़ में दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं।
राजधानी के सिंधी कॉलोनी स्थित सांई मंदिर के पास अंधेरे कोने में पुलिस जवानों की सक्रियता पिछले कई महीनों से जारी है। बदले रास्तों और तंग गलियों से सफर पूरा कर लोग इस पूछताछ से बचते नजर आ रहे हैं। अब पुलिस जवानों ने इस बदले रास्ते पर अपनी निगाह गड़ा दी है। सांई मंदिर से पुतलीघर होते हुए टीला जमालपुरा जाने के रास्ते में एक नया अड्डा पुलिस चैकिंग के लिए तैयार हो गया है। अंधेरे के हालात शुरू होने से लेकर रात की कालिख गहराने तक यहां हर जाने वाले को हेलमेट, वाहन पेपर्स और पुलिस के सवालों से सामना करने की मजबूरी बन गई है।
हो रहे हादसे
साईं बाबा मंदिर से टीला जमालपुरा जाने वाले मार्ग पर शुरू की गई पुलिस चेकिंग ने इस संकरे इलाके में हादसे के हालात बना दिए हैं। पुलिस को अचानक सामने पाकर वाहन चालक यहां वहां भागने की दौड़ लगा रहे हैं। जिससे पीछे से आने वाले वाहनों से इनकी भिडंत हो रही है। शुक्रवार रात ऐसी ही चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा सवार पीछे आ रही बाइक से भिड़ गया। जिससे दोनों वाहनों पर सवार महिला और बच्चा सवारियों को चोटें आईं हैं।
मंदिर मस्जिद जाना मुश्किल
सिंधी कॉलोनी के करीब प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर स्थित है। जहां हर शाम श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है। हर गुरुवार यहां विशेष आयोजन भी होते हैं। इसी तरह इलाके में कई मस्जिदें भी मौजूद हैं, जिनमे नमाजियों की आवाजाही रहती है। लेकिन बीच रास्ते पुलिस चेकिंग ने मंदिर मस्जिद जाने वालों के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। इसके अलावा यहीं आसपास सब्जी, दूध, फ्रूट्स, दवाओं और अन्य जरूरी वस्तुओं की खरीद के लिए निकलना भी लोगों के लिए मुश्किल भरा हो गया है।
तीन थानों से घिरा इलाका
पुतलीघर इलाका वैसे तो टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में आता है, लेकिन इसकी सीमाओं से लगे शाहजहानाबाद और हनुमानगंज थानों की पुलिस भी इन इलाकों में सक्रिय दिखाई देती है।
न अपराधी पकड़े, न किसी साजिश का पर्दाफाश
महीनों से लगातार की जा रही इस वाहन चेकिंग का चौंकाने वाला तथ्य यह है अब तक इस प्रक्रिया में कोई शातिर, फरार, निगरानीशुदा बदमाश गिरफ्तार नहीं किया गया है। जबकि क्षेत्र में कई वारंटी मुजरिम खुले आम घूम रहे हैं। इस चैकिंग के नतीजे में कोई साजिश, आपत्तिजनक वस्तुओं का परिवहन या नशीले पदार्थों की खेप भी पुलिस के हाथ नहीं लगी है।