
मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि घर में शौचालय के लिए एक सेप्टिक टैंक खुदवाया था। प्लास्टर को मजबूत करने के लिए उसमें पानी भरवाकर 2 दिन के लिए छोड़ा था। सात साल की बेटी की उसमें गिरने से मौत हो गई।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक सात साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते घर में बन रहे सैप्टिक टैंक के गड्ढे में गिर गई। जिसमें भरे पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। जानकारी लगने पर परिजनों ने उसके शव को बाहर निकाला। पूरा मामला रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा का है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिया रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।
मृतक बच्ची के पिता संतोष श्रीवास ने बताया कि घर में शौचालय के लिए बाड़ी में एक सेप्टिक टैंक खुदवाया था। प्लास्टर को मजबूत करने के लिए उसमें पानी भरवाकर 2 दिन के लिए छोड़ा था। मंगलवार को धूप तेज होने के चलते घर के लोग अपने कमरों में आराम करने चले गए थे। इस दौरान मेरी सात साल की बेटी सोनाक्षी श्रीवास घर में खेल रही थी। मां ने बच्ची को सुलाने के लिए देखा तो वह घर में नजर नहीं आई। जिससे घबराए परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। कई घंटों की तलाशने के बाद भी बच्ची का पता नहीं चला, इस दौरान किसी ने उसकी एक चप्पल टैंक के पास पड़ी देखी। परिजन वहां पहुंचे तो उसका शव पानी में उतरा रहा था।
पानी में डूबी सोनाक्षी श्रीवास को परिजनों ने तुरंत बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रीठी पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वही बेटी की असमय हुई घटना के बाद बूढ़ा गांव में मातम छाया हुआ है।