
दमोह में ठगी का अलग ही मामला सामने आया है। शादी में ऑर्डर देने के नाम पर संपर्क किया गया। फिर एडवांस पेमेंट देने के नाम पर लिंक भेजी, जैसे लिंक पर क्लिक किया गया। खाते से रकम कट गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दमोह जिले के हटा में आर्मी कैंपस में शादी की तैयारी करने ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर फूल वाले और फोटोग्राफर के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। हटा के अलग-अलग दुकानदारों को एक ही नंबर से कॉल आए और उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया।
जानकारी अनुसार दुकानदारों को एक ही नंबर से आर्मी कैंपस में शादी होने के ऑर्डर आए और उन्हें एडवांस पेमेंट करने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के नाम पर ठगी कर ली गई। फूलमाला दुकानदार के साथ पांच हजार की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित दिनेश सैनी ने बताया कि ठग द्वारा मोबाइल फोन पर आर्मी जवान बनकर बहन की शादी के लिए स्टेज गेट का ऑर्डर दिया गया और भुगतार के लिए एक लिंक मेरे वॉट्सएप पर भेजी गई। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मेरे खाते से पांच हजार रुपये गायब हो गए। दिनेश ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत हटा थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई कर पैसे दिलाने की बात कही, लेकिन अभी तक पुलिस उस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई।
इसके बाद उसी व्यक्ति द्वारा फोटोग्राफर कमलेश पटेल को फोन लगाकर ऑर्डर दिया और एडवांस पेमेंट के लिए एक लिंक भेजी और पंद्रह हजार रुपए उसके खाते से निकल गए। हालांकि इसकी खबर पूरे में फैल गई। बस स्टैंड पर एक किराना दुकान संचालक, तीन बत्ती तिराहा पर टेंट संचालक को भी फोन आया, लेकिन दोनों दुकानदारों ने स्वयं उपस्थित होकर पेमेंट लेने की बात कही तो वह ठगी होने से बच गए।