
Katni crime News: विवाहिता और उसके पड़ोसी के बीच करीब 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, इसकी जानकारी पति को लगी तो दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा। पति ने कई बार पत्नी के साथ मारपीट भी कर दी। इससे गुस्साए विवाहिता के प्रेमी ने उसके पति की दर्दनाक हत्या कर दी।
मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने बोरे में मिली खून से सनी लाश के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने युवक की हत्या से पहले उसे जमकर दारू पिलवाई, ज्यादा नशा होने पर अपने दोस्त के साथ मिलकर चाकू से गोदकर और डंडा मार-मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। हत्या के आरोपी में पकड़े गए आरोपियों में से एक मृतक का पड़ोसी है, जिसके मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी लगने पर पति पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिससे गुस्साए प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी।
एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया की बरही थानांतर्गत ग्राम बिचपुरा के ददरा टोला स्थित इलाके में स्थित एक खदान के पास बोरे में एक लाश मिली थी। मृतक के हाथ-पैर और मुंह रस्सी और बनियान से बंधे हुए थे। शरीर पर भी कई गहरी चोट के निशान थे। पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की थी। मृतक की शिनाख्त विजय बर्मन निवासी छींदिया टोला (32) के रूप में हुई थी। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक की पत्नी ज्योति बर्मन का उसके पड़ोसी कृष्ण बर्मन के साथ अवैध संबंध है। करीब 2 साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, इसकी जानकारी पति विजय को लगी तो दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा।
एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि इस दौरान शराब के नशे में विजय ने पत्नी ज्योति के साथ कई बार मारपीट भी की। प्रेमिका (ज्योति) के साथ मारपीट होने की जानकारी प्रेमी कृष्ण बर्मन को लगी तो उसने अपने दोस्त संजय बर्मन के साथ मिलकर विजय की हत्या की साजिश रच डाली। योजना के तहत आरोपी कुष्ण बर्मन ने अपने दोस्त संजय के जरिए विजय को शराब पीने के लिए बुलवाया। इस दौरान दोनों ने उसे तब तक शराब पिलवाई जब तक वह नशे में चूर नहीं हो गया। इसी बीच आरोपी कृष्ण और नशे में चूर विजय आमने सामने आ गए, दोनों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई और फिर आरोपी कृष्ण ने अपने पास रखा चाकू से उसकी गर्दन पर चाकू घोंप दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हत्या के बाद विजय की शव को पास बने एक गड्ढे में रखा दिया। अगले दिन रात को शव को ठिकाने लगाने के लिए रस्सी से हाथ पैर और मृतक की बनियान से मुंह बांधकर उसे बोरे में रख लिया। इसके बाद बाइक पर रखकर ददरा टोला स्थित बंधन खदान के पास पहुंचकर फेंक दिया था। हालांकि, खदान और क्रेशर की चौकीदारी कर रहे शख्स ने उन्हें देख लिया। लेकिन, उसके पास आने से पहले वे फरार हो गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी कृष्ण उर्फ रजनू और संजय बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से खून से सना चाकू, बांस का डंडा, कपड़े, फावड़ा समेत बाइक भी जब्त कर ली है।
