
दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में नवनिर्वाचित सांसदों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। 9 जून को प्रदेश से नमो के शपथ ग्रहण समारोह में साक्षी बनेंगे मध्य प्रदेश के सैकड़ों नेता।
लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भाजपा के कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर दिया है। प्रदेश की सभी सीटों पर कब्जा कर लिया है। नवनिर्वाचित सांसद हाईकमान के बुलावे के बाद दिल्ली पहुंच गए है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में सांसदों ने मध्य प्रदेश भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश की सभी 29 सीटें जीती है। गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ ही सभी निर्वाचित सांसद दिल्ली पहुंच गए। शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक है। लोसकभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लोकसभा चुनाव में 293 सीटें मिलीं। नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में 9 जून को शपथ लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों से सौंजन्य भेंट की। उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए यह संतोष के साथ आनंद का विषय है कि नरेंद्र मोदी जी को पुन: एक बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए मध्य प्रदेश ने भी 29 कमलों की माला भेंट की है।
प्रदेश से 400 नेता शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ की तारीख तय होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में बुलावा भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रदेश से 400 नेता मोदी की शपथ के साक्षी बनेंगे। प्रदेश के सभी मंत्री, विधायकों, पूर्व सांसदों, प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों को बुलावा आया है।