
दमोह में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। कोतवाली से 50 कदम दूर बीच बाजार एक दुकानदार को तीन युवकों ने चाकू मार दिया। ये आरोपी दुकानदार से हफ्तावसूली कर रहे थे, दुकानदार ने आनाकानी की तो इन्होंने उस पर हमला कर दिया। दुकानदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमोह शहर में रविवार की शाम हफ्ता वसूली का एक मामला सामने आया है। जहां कोतवाली के समीप सोड़ा की दुकान लगाने वाले शैलू तिवारी पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से भाग निकले। घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल शैलू तिवारी ने बताया कि वह कोतवाली थाना क्षेत्र के सवालाख मानस पाठ में रहता है और कोतवाली के समीप कीर्ति स्तंभ पर सोड़ा की दुकान लगाता है। विक्की राय, कासिम खान और निहाल राय इन लोगों द्वारा उससे हफ्ता मांगा जा रहा था, लेकिन पैसे ना होने के कारण वह आरोपियों को हफ्ता नहीं दे पा रहा था। आरोपी लगातार उसे फोन पर मारने की धमकी दे रहे थे। रविवार शाम जब वह दुकान पर था। इसी दौरान यह तीनों आरोपी हफ्ता वसूली करने पहुंचे और जब दुकानदार ने पैसे देने से मना कर दिया तो उन्होंने उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल ही कोतवाली ले जाया गया, जहां आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस घायल को लेकर इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंची।
बता दें तीन दिन पहले पुलिस के अधिकारियों ने इन्हीं स्थानों पर रात में पेट्रोलिंग की थी। जिससे कीर्ति स्तंभ सहित अन्य स्थानों पर खड़े असमाजिक तत्वों ने भागना ही उचित समझा था। तब पुलिस के अधिकारियों ने कहा था कि शहर में हो रही चाकूबाजी को रोकने अब इसी तरह एक साथ पुलिस की कई टीम रात में पेट्रोलिंग पर निकलेंगी, लेकिन यह मुहिम केवल एक दिन चली और रविवार को कोतवाली से 50 कदम की दूरी पर बीच बाजार एक दुकानदार पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर दिया।