
छिंदवाड़ा की कृष्णा कॉलोनी में एक भाजपा कार्यकर्ता पर पड़ोस में रहने वाले जिला पंचायत के बाबू और उसके परिवार ने हमला कर दिया। इसका वीडियो सामने आया है। हमले के बाद भाजपा कार्यकर्ता की उंगली फैक्चर हो गई है।
छिंदवाड़ा की कृष्णा कॉलोनी में एक भाजपा कार्यकर्ता पर पड़ोस में रहने वाले जिला पंचायत के बाबू और उसके परिवार ने हमला कर दिया। इसका वीडियो सामने आया है। हमले के बाद भाजपा कार्यकर्ता की उंगली फैक्चर हो गई है।
दरअसल कृष्णा नगर में रहने वाले अनुज चौकसे ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पड़ोस में जिला पंचायत में कार्यरत बाबू लक्ष्मण बोंडे रहता है। अनुज बताया कि उनका परिवार भाजपा समर्थक है और सांसद के जीतने का जश्न मना रहे थे। इसके चलते पड़ोस में रहने वाले लक्ष्मण और उसका पूरा परिवार इस बात से आक्रोशित हो गया तथा उन्होंने दुकान में बैठे अनुज पर हमला कर दिया। पड़ोस के कॉलोनी वासियों ने बीच बचाव कर उसे बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से कुछ लोग युवक पर हमला कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग बीच बचाव भी कर रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है, वहीं पुलिस ने मामला कायम लिया है।