
कलेक्टर कार्यालय के बाहर हनुमान चालीसा पढ़कर किया विरोध प्रदर्शन, धूप में सड़क पर बैठकर की नारेबाजी
इंदौर कलेक्टर कार्यालय के बाहर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। हिन्दू संगठनों ने कहा कि गोवंश तस्करी लगातार हो रही है और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। विहिप के गोरक्षा प्रमुख योगेश होलानी ने बताया कि पिछले दिनों पिपलिया मंडी से 47 ट्रक गोवंश बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सहयोग से जप्त किए थे। आरोपी संपूर्ण मध्य प्रदेश में गोवंश की तस्करी कर गोवंश को महाराष्ट्र और बंगाल ले जा रहे थे। मध्यप्रदेश गोवंश वध प्रतिशोध अधिनियम की अवहेलना हो रही है और प्रदेश में तस्कर सक्रिय हैं। पुलिस और प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है। हमने ज्ञापन दिया है और उसमें अपनी मांगें रखी हैं।
युवा महिलाएं भी आईं
बजरंग दल के प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि ज्ञापन प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं भी शामिल हुई। मुख्य रूप से अभिषेक उदेनिया, संजय चौहान, प्रवीण दरकार, अभिनाश कौशल दीपक साहू, पारश जैन, दीपक जोशी, गीता पावर मोनिका शर्मा एवं बड़ी संख्या में सामाजिक संगठन गोभक्त संगठन, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञापन में की गई मांग
1. अवैध पशु बाजार मेला बंद किया जाए
2. गो तस्करी बंद हो
3. जिस थाना क्षेत्र में तस्करी होती है तो थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए
4. एक से अधिक बार वाहन गो तस्करी करते पकड़े जाने पर राजसात के तहत कार्यवाही की जाए
5. 1962 संजीवनी पशु एंबुलेंस को गोवंश के लिए ₹150 शुल्क से मुक्त रखा जाए
6. खेत की मेड़ पर लगने वाले झटका मशीन पर प्रतिबंध लगाया जाए
7. गो तस्करी रोकने में बलिदान अंग विहीन होने पर गोभक्तों को गौ सेवक सम्मान दिया जाए एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए
8. गौशाला की भूमि आवंटन प्रक्रिया सरल कर तुरंत भूमि आवंटन की जाए
9. गौशाला को 5 हॉर्स पावर का विद्युत कनेक्शन मुक्त किया जाए
10. जन भागीदारी से गौशाला का निर्माण कार्य की अनुमति हो, स्वयंसेवी संस्थाओं को मनरेगा से मजदूर सेवक दिया जाए
11. गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त की जाए
12. प्रत्येक गोपालक जो घर में गौ माता की सेवा करता है, उसे प्रत्येक गाय के हिसाब से प्रतिमाह ₹1200 गोवंदन राशि दी जाए
13. पकड़े गए गोवंश के लिए उत्तराखंड गोवन संरक्षण अधिनियम 2007 के नियम लागू किए जाएं