
Weather News: उमरिया में अचानक से मौसम ने अपना रूख बदला है। आज सोमवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
उमरिया जिले के पाली में अचानक आज सोमवार के दिन मौसम का मिजाज बदल गया। जहां पर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लगातार पिछले दो महीनों से गर्मी की वजह से लोग परेशान है। ऐसे में प्रकृति ने अपना रूप बदला है और आज सोमवार के दिन झमाझम बारिश हुई है।
जिसकी वजह से मौसम में ठंडक घुलती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि पानी बरसने के बाद उमस के असर और भी अधिक बढ़ जाएंगे। अगर पानी फिर से बरस जाता है तो मौसम में ठंडक बरकरार रहेगी, लेकिन अगर नहीं बरसता है तो गर्मी का प्रकोप दोगुना अधिक बढ़ जाएगा।