
Shahdol: जिले में अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की जा रही है। इसी कड़ी में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने जब्त कर चालक व मालिक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिले में अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई एसपी के निर्देश पर की जा रही है। इसी कड़ी में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने जब्त कर चालक व मालिक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पपौंध थाना क्षेत्र के विजय सोता पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है, जिसमें अवैध रेत लोड थी। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई को पुलिस के द्वारा अंजाम दिया गया है। थाना प्रभारी एमएल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर के द्वारा एक सूचना आई थी कि क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन ट्रैक्टर ट्रॉली में किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस विजय सोता पेट्रोल पंप के पास पहुंची और नाकेबंदी लगाकर रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई है, जिसमें चालक दीपक कोल एवं वाहन मालिक चंद्रशेखर चतुर्वेदी के विरुद्ध खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार है। मालिक अभी फरार है।
पकड़े गए चालक से पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह ट्रैक्टर मालिक के कहने में पपौंध सोन नदी से रेत लोड कर बिक्री करने हेतु जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई विपिन बागरी एवम अन्य पुलिस कर्मचारियों को भूमिका महत्पूर्ण रही। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक से जब इस मामले में बातचीत की गई तो उनका कहना है कि जिले भर के थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी अवैध कारोबार ना चल सके।