
Tikamgarh: जिले के टोरिया शुक्लान गांव में एक डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला की तबियत खराब होने पर उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी और झांसी ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
टीकमगढ़ के टोरिया शुक्लान गांव की रहने वाली रामदेवी की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे नजदीकी गांव बमोरी बराना में एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां उसका पति राजू दिखाने ले गया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे ग्लूकोज की बोतल दी गई। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।
आनन-फानन में पति उसे लेकर झांसी गया, लेकिन झांसी पहुंचते ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजन लाश को लेकर टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे और पुलिस चौकी को सूचना दी। जहां पर पुलिस चौकी ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी नोने सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस चौकी जिला चिकित्सालय में मर्ग कायम कर लिया गया है।
पति का आरोप, गलत इलाज से हुई मौत
मीडिया से बात करते हुए मृतका रामदेवी के पति राजू अहिरवार ने बताया कि मेरी पत्नी की मौत डॉक्टर के गलत इलाज से हुई है। उन्होंने बताया कि जब बोतल चढ़ाई जा रही थी, उसी समय उसकी हालत बिगड़ने लगी। मैं डॉक्टर के पास दौड़ा, उस समय डॉक्टर बाजार में सब्जी ले रहा था। जब डॉक्टर को लेकर आए तो उसने बोतल निकाली और एक इंजेक्शन दिया, इसके बाद उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई। इसके बाद वह तुरंत झांसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।