
MP: मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में नशे की गोलियों का काला कारोबार करने वालों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने पहले एक स्थानीय निवासी को पकड़ा, जिसके पास से बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद हुईं।
खंडवा नगर के थाना मोघट रोड पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि जुनैद नाम का व्यक्ति दुधतलाई खंडवा में अवैध मादक दवा अल्प्राजोलम नशीली गोलियों को बेचने नेहरू स्कूल के पास आने वाला है। जिसके बाद थाना प्रभारी संजय पाठक और उनकी टीम मुखबिर के बताए स्थान दुधतलाई नेहरू स्कूल के पास पहुंची, जहां स्कूल की दीवार की आड़ में एक व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताए कद काठी एवं हुलिये का दिखा, जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा, जिसका नाम जुनैद हुसैन उर्फ जुन्ना पिता आरिफ हुसैन निवासी एयू चौराह के पास आजाद पहलवान का बाडा हातमपुरा खंडवा निकला। वहीं जब जुनैद हुसैन की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से अल्प्राजोलम टेबलेट्स के 41 पत्तों में कुल 405 गोलियां मिलीं, जिनकी कीमत करीब 2000 रुपये थी।
इस तरह पकड़ाया नशे की गोलियों का सप्लायर
पुलिस टीम ने आरोपी जुनैद को धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और जब उससे मादक दवाई अल्प्राजोलम के सप्लायर के संबंध में पूछताछ की, तब उसने काजी तुराब अली उर्फ बंटी निवासी भुसावल से खरीदना बताया, जोकि अल्प्राजोलम की टेबलेट बेचने के लिये खंडवा के शकर तालाब क्षेत्र में ही आया हुआ था।
जिसके बाद पुलिस टीम ने शकर तालाब क्षेत्र के सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास रात में तलाश किया, तब वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया और उसकी तलाशी में उसके हाथ की थैली में अल्प्राजोलम टेबलेट्स के 10 पत्तों मे 545 गोलिया मिलीं। जिसके बाद उसपर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 279/24 दर्ज किया गया। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से खंडवा जेल भेज दिया गया।