
खलटाका पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक जोगिंदर पाटीदार ने बताया कि युवक के नदी में कूदने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर आया था। शव कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए रखवा दिया है। उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
खरगोन जिले के सेंधवा इंदौर मार्ग पर स्थित नर्मदा नदी के पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पुल पर मौजूद एक अन्य युवक भी नदी में कूदकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस उसके बारे में जानने की कोशिश कर रही है।
दरअसल, खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले और सेंधवा से इंदौर जाने वाले मार्ग पर नर्मदा नदी पर बने पुल से कूदकर मंगलवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही खलटाका पुलिस चौकी से सहायक उपनिरीक्षक जोगेंद्र पाटीदार मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उसके हाथ पर गोल लिखा हुआ है। पुलिस सोशल मीडिया समेत अन्य तरीके से उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
युवक को बचाने की कोशिश करने वाले खलटांका निवासी युवक नरसिंह ने बताया कि वह पुल के किनारे पर बैठे हुआ था। इस दौरान उसने देखा कि एक युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दी है, उसे बचाने के लिए उसने भी छलांग लगा दी। लेकिन, जब तक वह उसके पास पहुंचा उसकी मौत हो चुकी थी।
खलटाका पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक जोगिंदर पाटीदार ने बताया कि युवक के नदी में कूदने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर आया था। शव कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए रखवा दिया है। उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।