
Damoh: माला मानगढ़ गांव निवासी दुर्गेश यादव जबलपुर में भर्ती रैली में शामिल हुए थे। यहीं पर किसान के बेटे का अग्निवीर में चयन हुआ था। इंडियन आर्मी में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया।
दमोह जिले की जबेरा तहसील के ग्राम माला मानगढ़ निवासी अग्निवीर दुर्गेश पिता हल्ले यादव मंगलवार को अपनी ट्रेनिंग पूरी करके जब गांव लौटा तो ग्रामीणों ने उसका जोरदार स्वागत किया। अग्निवीर बेटे ने गांव आते ही अपने माता पिता को सैल्यूट किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। जबलपुर में ट्रेनिंग करने के बाद गुवाहाटी में पहली पोस्टिंग हुई है।
माला मानगढ़ गांव निवासी दुर्गेश यादव 20 जबलपुर में भर्ती रैली में शामिल हुए थे। यहीं पर किसान के बेटे का अग्निवीर में चयन हुआ था। इंडियन आर्मी में अग्निवीर की ट्रेनिंग पूरी कर घर लौटने पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। गांव के प्रसिद्ध संकट मोचन में मंदिर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर घर पहुंचाया। इस दौरान गांव में जगह-जगह अग्निवीर जवान का सैकड़ों लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। देश भक्ति और भारत माता के जयकारे लगाकर हौसला अफजाई की गई। घर आने पर बेटे को आर्मी की वर्दी में देखकर माता-पिता गदगद हो गए। वहीं गांव के युवाओं ने अग्निवीर के साथ सेल्फी लेकर अपनी खुशी का इजहार किया, क्योंकि दुर्गेश की तरह ही गांव के अन्य युवा आर्मी में जाना चाहते हैं।