
जिले के फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तंत्र साधना कर रहे लोगों पर ग्रामीण काफी भड़के हुए थे, किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई है।
अंधविश्वास के चक्कर में फंसकर धन प्राप्ति के लिए तंत्र-मंत्र साधना करते हुए कुछ लोगों को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मझगवा के ग्राम धनपुरी के बब्लू सोनी के द्वारा रात्रि में सपना देखा गया कि गांव के पास पुराने मंदिर चौरा पर तंत्र-मंत्र साधना करने से धन वर्षा की प्राप्ति होगी। अपने स्वप्न को पूरा करने के लिए उसने बाहर से तांत्रिक बुलाकर रात करीब 12 बजे से तंत्र साधना शुरू की, जिसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो वे बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस पहुंची तो मौके पर भारी संख्या में पूजा का सामान, कलश, सिंदूर समेत अन्य सामग्री रखी हुई थी।
जिले के फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि रात्रि के दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी कि गांव में कुछ लोग तंत्र साधना कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर देखा कि मझगवा के धनपुरी के पुराने मंदिर चौरा के पास कुछ लोग पूजा पाठ की सामग्री के साथ तंत्र मंत्र साधना और जादू टोना जैसा कुछ चल रहा था। ग्रामीण काफी भड़के हुये थे, ऐसे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।