
katni Crime News: एएसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि शराब के नशे में भाजपा नेता और उसके दर्जनभर समर्थकों ने शराब दुकान के समाने हंगामा किया था। जिसमें जनपद अध्यक्ष अर्पित समेत अन्य लोग थे। इन लोगों ने ऑनड्यूटी पुलिसकर्मी से अभद्रता भी की थी। जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक भाजपा नेता ने फ्री में शराब नहीं मिलने पर बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। शराब नहीं देने पर उसने दुकान का शटर बंद कर दिया। इसके बाद शराब दुकानदार ने सूचना देकर पुलिस को बुला लिया। लेकिन, भाजपा नेता और उनके समर्थक पुलिसकर्मी से भी उलझ पड़े। उन्होंने उसके साथ जमकर गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की भी कर डाली। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जिले के रीठी थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समाने एक शराब दुकान है। जहां, शराब के नशे में चूर रीठी जनपद अध्यक्ष अर्पित अवस्थी अपने साथियों के साथ फ्री में शराब लेने पहुंचे थे। शराब नहीं देने पर अवस्थी बिफर पड़े। उन्होंने हंगामा करते हुहए शराब दुकान की शटर बंद कर दिया और विवाद करने लगे। शराब ठेकेदार से सूचना मिलने पर रीठी थाने के एएसआई एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे अर्पित अवस्थी को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन, भाजपा नेता और उसके समर्थक पुलिस से भी भिड़ गए। उन्होंने पुलिस पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज की और फिर धक्का मुक्की भी कर दी। यह पूरी घटना वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रही है।
बड़ी बात तो यह है कि जानकारी लगते पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया रात में ही घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अपने साथी कर्मचारी के साथ हुई बदसलूकी को लेकर एफआईआर दर्ज नहीं की। इस बारे में बात करने पर एएसपी संतोष डेहरिया ने कहा कि शराब के नशे में भाजपा नेता और उसके दर्जनभर समर्थकों ने शराब दुकान के समाने हंगामा किया था। जिसमें जनपद अध्यक्ष अर्पित समेत अन्य लोग थे। पूछताछ पर समाने आया कि इन लोगों ने ऑनड्यूटी पुलिसकर्मी से अभद्रता भी की थी। मामले की शिकायत शराब ठेकेदार के लोगों से मिली हैं, जांच बाद कार्रवाई की जाएगी।