
खालवा थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल देशी पिस्टल समेत बाइक भी जब्त की गई है।
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थानांतर्गत करीब दो साल से फरार चल रहे इनामी बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। बदमाशों ने दो लोगों को जान से मारने की नीयत से उनके पेट में देशी पिस्टल से गोली मारी थी। घटना के बाद से पुलिस मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब समेत अन्य क्षेत्रों में इनकी तलाश कर रही थी। खंडवा एसपी ने आरोपियों पर दस हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पैसों के लेनदेन को लेकर घटना को अंजाम दिया था । पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
खालवा थाना प्रभारी ओमेश मार्को ने बताया कि पारस पिता सुभाष चौहान निवासी तिवारी कॉलोनी खालवा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया था कि 1 जून 2022 की रात करीब 11.30 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से एक देशी पिस्टल से उसके पेट में गोली मार दी। घटना के बाद घायल को सीएचसी खालवा में भर्ती कराया गया था। फरियादी पारस की सूचना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अज्ञात आरोपियों की तलाश के लिए उन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
मामले की जांच कर पुलिस ने इस मामले में निवृत्ती ऊर्फ भगवान पिता शान्ताराम निवासी जलगांव महाराष्ट्र, आकाश पिता अशोक गायकवाड निवासी जलगांव महाराष्ट्र और अब्बास ऊर्फ चंदू पिता हलीम खान निवासी खंडवा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल देशी पिस्टल समेत बाइक भी जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने फरियादी को पैसौं के लेन-देन के कारण गोली मारने की बात कही है।