
Hunger Strike In Bhopal: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में एम फार्मा की परीक्षा एक साल से आयोजित नहीं की गई है। जिससे नाराज छात्रों ने भूख लाल शुरू कर दी है।
राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में लगातार हो अनियमित्ताओं ने छात्रों को परेशान कर रखा है। विश्वविद्यालय प्रशासन की एक नई चूक देखी गई है, जिसके खिलाफ छात्रों ने अब मुहीम छेड़ दी है। विश्वविद्यालय में संचालित एम फार्मा कोर्स जो की दो साल का होता है उसकी परीक्षाएं पिछले एक साल से आयोजित नहीं की जा रही हैं। जिसके चलते 14 तारीख को छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति एसके जैन से मिलने पहुंचे थे, लेकिन दोपहर 12 बजे से इंतजार करते करते शाम के 5 बज गए पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी छात्रों से मिलने और उनकी समस्याएं जानने के लिए नहीं आया।
जारी रहेगी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एनएसयूआई अध्यक्ष विकास ने उनकी मांगे पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की है और विश्वविद्यालय प्रशासन को ये चेतावनी दी है की जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना जारी की जाए, कुलपति के केबिन के बाहर छात्र मिलकर अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने बताया है कि विगत 6 महीने से एनएसयूआई ने ज्ञापन के जरिये वीवी प्रशासन को जागने का काम कर रही है परंतु कुलपति अपने हठधर्मिता के चलते छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम कर रहे है, वही दूसरी और 100 करोड़ रुपये की राशि को अपनी झोली में डालने के लिए आये दिन मीटिंग और राजभवन के चक्कर काट रहे है , छात्रों को यदि मिलना भी होता है तो कुलपति के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा है जिसमे पहले बागसेवनिया थाना जाना पड़ता है उसके बाद ही वे कुलपति से मिल पाते है जिसकी वजह से छात्र अपनी बात रखने में असहज महसूस करते है। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एनएसयूआई अध्यक्ष विकास ठाकुर का कहना है की परीक्षा आयोजित न होने का कारण उनके द्वारा बार बार विश्वविद्यालय की नीतियों में सुधार करने की मांग कर रहे है।
छात्रों की अटेंडेंस कम है इसलिए परीक्षाओं पर रोक
बीयू फार्मेसी विभाग की विभागध्यक्ष रागिनी गोठलवाल का कहना है की छात्रों की अटेंडेंस कम है इसलिए परीक्षाएं आयोजित नहीं हो रहीं। वही छात्र ये दावा कर रहे हैं की हमारी इतनी उपस्थिति विभाग में है की हमारी परीक्षाएं कराई जा सकती हैं, इसके अलावा विभागध्यक्ष ने छात्रों के घरों में उनका एडमिशन निरस्त किया गया है।यह लैटर भेजा है जो की पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन करता है। छात्रों की भूखहड़ताल विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ निरंतर जारी है छात्र विनोद प्रजापति, दीपक जाटव, लबोनी डे, शिवम् प्रजापति, अभय पाण्डेय, ओम गुप्ता, राजीव भूखहड़ताल में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।