
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना का नाम दिलाने के नाम पर सागर में एक ग्रामीण महिला से शातिर बदमाश ने 30 हजार रुपये ठग लिए। अब पीड़िता पुलिस से मामले की शिकायत की है।
सागर जिले के राहतगढ़ थाना इलाके में फ्रॉड कॉल के जरिये एक ग्रामीण महिला से 30 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। जिसका शिकायती आवेदन पीड़ित महिला ने राहतगढ़ थाने में दिया है। मामला खेजरा माफी गांव का है। पीड़ित महिला चंद्ररानी ने बताया कि उसे 7458902458 से कॉल आया। उधर से बात कर रहे युवक ने पहले महिला से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने को लेकर जानकारी। इस दौरान महिला से पीएम आवास योजना को लेकर भी सवाल किए। महिला ने बताया कि उसे अभी इस योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके आरोपी ने मिला को अपने जाल में फंसाया और पीएम आवास योजना तहत आने वाले रुपये दिलाने का लालच दिया। महिला आरोपी की बातों में आई। आरोपी ने महिला को बताया कि उसे मकान बनाने के लिए दो लाख चालीस हजार मिलेंगे। लेकिन, इन रुपयों को पाने के लिए उसे कुछ रुपये भेजने होंगे। आरोपी के जाल में फंसी महिला ने छह बार में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 30 हजार रुपये दो नंबरों पर फोनपे के जरिए भेज दिए। 30 हजार रुपये मिलने के बाद भी आरोपी ने अपनी डिमांड बंद नहीं की। उसने महिला से और चार हजार रुपये की मांग कर डाली। बार-बार रुपये मांगने पर महिला को शक हुआ। उसने कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी दी तो उसे ठगी का पता चला। इसके बाद पीड़िता महिला ने अपने पति के साथ थाने जाकर केस दर्ज कराया। पीड़ित महिला कहा कि मुझे लगा कि पीएम आवास योजना का लाभ मिल जाएगा, लेकिन मेरे 30 हजार रुपये और चले गए। राहतगढ़ थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। जिन नंबरों के जरिए रुपये भेजे गए थे, उनके बारे में भी पता लगया जा रहा है।