
MP: ईद-उल-अजहा से अगले तीन दिनों तक बड़े पैमाने पर कुर्बानी करने के परंपरा रहती है, तो वहीं इस दिन पढ़ी जाने वाली ईद की विशेष नमाज और कुर्बानी को लेकर शहर काजी सैयद निसार अली ने शहर वासियों से विशेष अपील भी की है।
देशभर में ईद उल अजहा का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा। इसी के साथ ही मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी सोमवार को मनाये जाने वाले इस त्यौहार को लेकर मुस्लिम समाज के द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। वहीं इस दिन होने वाली कुर्बानी की व्यवस्थाओं को लेकर भी जिला प्रशासन के साथ ही समाज जन लगातार बैठक करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ईद उल अजहा से अगले तीन दिनों तक बड़े पैमाने पर कुर्बानी करने के परंपरा रहती है, तो वहीं इस दिन पढ़ी जाने वाली ईद की विशेष नमाज और कुर्बानी को लेकर शहर काजी सैयद निसार अली ने शहर वासियों से विशेष अपील भी की है।
शहर काजी ने ईद की नमाज का टाइमिंग चार्ट जारी करते हुए समाजजन से कहा है कि कुर्बानी के दौरान जानवर जिब्ह करने वाली जगह और घरों के आसपास साफ सफाई के साथ ही इस बात का खास ध्यान भी रखा जाए कि इससे किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। साथ ही कुर्बानी को सिर्फ अल्लाह की रजा के लिए निर्धारित जगह पर ही किया जाए और इससे जुड़े मैसेजेस को सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर वायरल न किया जाए, जिससे किसी भी तरह की त्योहार मनाने में परेशानी ना हो।
