
Tikamgarh Accident: टीकमगढ़ के संजय नगर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां बाइक पर अपने गांव कपासी जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। घटना में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बुरी तरह से घायल हुए हैं।
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना पलेरा के अंतर्गत आने वाले संजय नगर गांव के पास रविवार की सुबह करीब 7 बजे के आसपास जब कपासी गांव के रहने वाले वीरेंद्र अहिरवार अपनी पत्नी और बहू के साथ बाइक पर अपने गांव कपासी जा रहे थे, तभी संजय नगर के पास ट्रक की टक्कर से उनकी मौके पर मौत हो गई और ट्रक ने उनको बुरी तरह रौंद दिया। इस घटना में उनकी पत्नी रामकुंवर अहिरवार और बहू सीमा अहिरवार घायल हो गई हैं, जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल पलेरा ले जाया गया है।
बहू का इलाज कराकर लौट रहा था मृतक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह बाइक चालक वीरेंद्र अहिरवार अपनी पत्नी के साथ बहू सीमा अहिरवार को दिखाने पलेरा के सरकारी अस्पताल गया था, जहां पर इलाज करने के बाद वह रविवार की सुबह अपने गांव वापस जा रहा था, तभी संजय नगर के पास ट्रक की टक्कर हो गई और ट्रक ने बाइक चालक को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर के पलेरा पुलिस थाने पहुंच गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।