
PM Shri Paryatan Vayu Seva – इंदौर से उज्जैन और भोपाल की फ्लाइट अगले एक सप्ताह के लिए फुल हुई। रीवा और जबलपुर के लिए नहीं मिल रहे पैसेंजर।
मध्यप्रदेश में नागरिकों को सस्ती और बेहतर वायु सेवा देने के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा (PM Shri Paryatan Vayu Seva) शुरू की गई है। इसके तहत इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और भोपाल के बीच फ्लाइट चलाई गई है। यह सेवा शुरू होने के पहले दिन रविवार को इंदौर से इंदौर से आने और जाने वाली सभी उड़ानें पैक हो गईं।
भोपाल की फ्लाइट आधे से भी कम रेट में
इंदौर से उज्जैन और भोपाल के लिए एक हफ्ते तक यह उड़ानें पैक चल रही हैं। इंदौर से उज्जैन के लिए अन्य किसी फ्लाइट से सुविधा नहीं है और भोपाल की फ्लाइट अन्य एयरलाइंस सात से आठ हजार रुपए में देती हैं। जबकि पीएम श्री में यह भोपाल की फ्लाइट सिर्फ 4125 रुपए में मिल रही है।
रीवा और जबलपुर की उड़ानें खाली जा रही हैं
विमान कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक इंदौर से उज्जैन के लिए पहली उड़ान सुबह नौ बजे रवाना हुई और सुबह 9.30 बजे उज्जैन पहुंची। यही फ्लाइट उज्जैन से भोपाल के लिए फिर रवाना हुई जो 1.30 घंटे के बाद भोपाल पहुंची। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार रविवार को इंदौर से जाने वाली उड़ान जो उज्जैन और भोपाल गई उसमें सभी छह सीटें बुक रहीं लेकिन उसके अगले दिन सोमवार को जबलपुर जाने वाले विमान की सभी सीटें खाली हैं। हालांकि जबलपुर से रीवा जाने वाली उड़ान में दो सीटें भर चुकी हैं। हालांकि कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही रीवा और जबलपुर की उड़ानें भी पैक हो जाएंगी।
इस महीने 50 प्रतिशत की छूट
कंपनी पहले महीने के लिए 50 प्रतिशत की छूट दे रही है। वर्तमान में 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने के कारण तो किराया कम है लेकिन एक महीने बाद जब डिस्काउंट खत्म हो जाएगा तो किराया भी दोगुना हो जाएगा। पीएम श्री की फ्लाइट को लेकर दावा किया गया है कि इसका किराया वंदे भारत ट्रेन के आसपास रहेगा। बता दें कि कि प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा जेट सर्व एविएशन प्रालि कंपनी के साथ मिलकर प्रदेश के आठ शहरों से इन उड़ानों को संचालित किया जाना है। कंपनी सिक्स सीटर विमान के साथ उड़ानों का संचालन कर रही है।
यह है इंदौर से अन्य शहरों का किराया
इंदौर से उज्जैन – 2250.00
इंदौर से जबलपुर – 9750.00
इंदौर से भोपाल – 4125.00
प्रदेश के इन शहरों के बीच चलेगी PM Shri Paryatan Vayu Seva
Indore इंदौर
Bhopal भोपाल
Jabalpur जबलपुर
Rewa रीवा
Ujjain उज्जैन
Gwalior ग्वालियर
Khajuraho खजुराहो
Singrauli सिंगरौली