
Sagar News: सागर जिले की रहली तहसील अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में चरने गयीं 27 बकरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 8 बकरियां घायल हो गई है।
मामला 17 जून की सुबह लगभग 10 बजे का है। ग्राम सहजपुरी कलां और ग्राम मजगुआं के दो बकरी पालक अपनी बकरियों को लेकर बंदरयाऊ के जंगल में रोज की तरह बकरियां चराने गए थे। अचानक आसमान में काले बादल छा गए और मूसलाधार बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए बकरियां एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई तभी आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ तहस-नहस हो गया। हादसे में जहां 26 बकरियों की मौत हो गई, वहीं 8 घायल हो गई है।
जानकारी के अनुसार काशीराम आदिवासी निवासी सहजपुर कला की पांच बकरियां तथा इकबाल पिता जानखां निवासी ग्राम मजगुआं की 19 बकरी तथा तीन बकरा कुल 22 नग मृत पाए गए हैं। इधर, घटना की सूचना के बाद प्रशासन शाम के समय घटनास्थल पहुंचा।