
MP: पनागर थानातंर्गत ग्राम बरौदा में सरकारी जमीन का नापजोख करने गई महिला पटवारी के साथ वहां के एक रसूखदार किसान ने जमकर मारपीट कर दी। आरोप है कि महिला पटवारी के कपड़े भी आरोपी ने फाड़ दिये। पटवारी के साथ हुई अभद्रता को देख ग्राम कोटवार ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर दी।
पनागर टीआई अजय बहादुर सिंह ने बताया कि ग्राम बरौदा में लवकुश पटेल नामक युवक द्वारा शासकीय जमीन पर बोरवेल खुदवाने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच करने के लिए महिला पटवारी वनिता नेमा मौके पर पहुंची, उनके साथ कोटवार भी था।
पटवारी जब पूछताछ कर रही थी, इस दौरान लवकुश पटेल पहुंच गया और पटवारी वनिता नेमा के साथ अभद्रता करने लगा। पटवारी ने जब जांच में सहयोग करने की बात कही तो उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए खेत से बाहर करने लगा।
विरोध करने पर लवकुशव पटेल ने महिला के साथ मारपीट कर कपड़े तक फाड़ दिये, महिला पटवारी के साथ मारपीट होते देख कोटवार ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। विवाद होते देख गांव के अन्य लोग भी पहुंच गये, जिन्होंने बीच बचाव करने की कोशिश की तो लवकुश पटेल धमकी देते हुए भाग गया। महिला पटवारी वनिता नेमा ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी लवकुश पटेल की तलाश शुरु कर दी है।