
Damoh: दमोह जिले की पथरिया जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरान में सरपंच पति की दबंगई से कर्मचारी परेशान है। ताजा मामला मंगलवार को सामने आया जब सरपंच पति बलवंत सिंह ने शासकीय मस्टर को फाड़ कर आग लगा दी।
दमोह जिले की पथरिया जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरान में सरपंच पति की दबंगई से कर्मचारी परेशान है। ताजा मामला मंगलवार को सामने आया जब सरपंच पति बलवंत सिंह ने शासकीय मस्टर को फाड़ कर आग लगा दी। मामला तूल पकड़ा तो अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। हालांकि सरपंच के पति ने आरोपों को गलत बताया है।
जानकारी के अनुसार रोजगार सहायक द्वारा निर्मल नीर के मस्टर भरकर सरपंच संगीता सिंह के पति बलवंत सिंह को हस्ताक्षर करने के लिए दिए तो उन्होंने मस्टरों को फाड़कर उनमें आग लगा दी। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत में दुकानों के समीप एक निर्मल नीर का कार्य चल रहा था। जिसके मस्टर रोजगार सहायक सुनील पटेल ने सरपंच पति बलवंत सिंह को हस्ताक्षर करवाने के लिए दिए और कहां की एमबी आपके घर पर रखी है तो वह भी लेते आना और इन मस्टरों पर हस्ताक्षर करवा देना। यह सुनते ही सरपंच पति ने दबंगई दिखाते हुए उक्त मस्टरों को फाड़कर उनमें आग लगा दी।
इस संबंध में रोजगार सहायक सुनील पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत में सरपंच पति की दबंगई इतनी चल रही है कि वह चाहते हैं कि सभी कार्य उनके हिसाब से हो। उन्हें शासन के दिशा निर्देशों से कोई मतलब नहीं। निर्मल नीर का कार्य देवरान में दुकानों के पास चल रहा है, इसके मस्टर भरकर मैंने इन्हें साइन करवाने के लिए दिए थे। एमबी सरपंच अपने घर पर रखे हुए हैं मैंने मस्टर ऑनलाइन निकाले उनको भरकर सरपंच पति से कहा कि इन पर साइन करवा देना और एमबी लेते आना, लेकिन उन्होंने मस्टरों को फाड़ कर उनमें आग लगा दी। वह हम लोगों को स्वतंत्रता से कार्य नहीं करने दे रहे हैं। हर कार्य में सरपंच पति का हस्तक्षेप होता है और उनकी दबंगई की वजह से ग्राम पंचायत में कोई भी कार्य निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप हम लोग नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं पूरे मामले में उपयंत्री दीपक जारोलिया ने जानकारी देते हुए बताया की जानकारी मुझे भी लगी है कि सरपंच पति द्वारा निर्मल नीर के मस्टर फाड़ कर उसमें आग लगाई गई है। जब मैंने पता किया तो ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक सुनील द्वारा मास्टर भर कर सरपंच पति बलवंत सिंह को ही हस्ताक्षर करने के लिए दिए जाते थे। लेकिन पता नहीं किस बात पर उनकी बहस हो गई, जिसको लेकर सरपंच पति ने मस्टरों को फाड़ कर आग लगा दी।
हालांकि सुनने में ऐसा आया है कि रोजगार सहायक और सरपंच पति के बीच सीएम हेल्पलाइन को लेकर बहस हो गई। शायद कुछ खातों की डीबीटी नहीं थी और शायद इसी बात को लेकर उनके बीच बहस हुई है। हालांकि सही बात क्या है यह तो मुझे भी पता नहीं है, लेकिन दोनों के बीच कहासुनी हुई और सरपंच पति ने मस्टरों को फाड़कर उनमें आग लगा दी। इस मामले में जनपद सीईओ पथरिया मनोज गुप्ता ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है यदि ऐसा है तो सरपंच पति पर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। वहीं पूरे मामले को लेकर सरपंच पति बलवंत सिंह का कहना है उन्होंने कागजों में आग नहीं लगाई सभी आरोप गलत हैं।