
Damoh: कोतवाली थाना क्षेत्र के टंडन बगीचा में एक पालतू कुत्ता चोरी करने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि तीन युवक एक बाइक से कॉलोनी में पहुंचे जहां उन्होंने एक पालतू कुत्ते को अपने पास बुलाया और अपने गले की तोलिया कुत्ते के गले में बांधकर बाइक पर बैठाकर ले गए।
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के टंडन बगीचा में एक पालतू कुत्ता चोरी करने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि तीन युवक एक बाइक से कॉलोनी में पहुंचे जहां उन्होंने एक पालतू कुत्ते को अपने पास बुलाया और अपने गले की तोलिया कुत्ते के गले में बांधकर बाइक पर बैठाकर ले गए। यह अज्ञात युवक कौन है, इसकी जानकारी तो नहीं लग पाई है, लेकिन कुत्ता मालिक ने कोतवाली में आरोपियों पर कार्रवाई के लिए आवेदन जरूर दिया है।
टंडन बगीचा निवासी सुशील सोनी ने बताया कि उनके घर का पालतू कुत्ता अज्ञात आरोपी चोरी कर बाइक से ले गए हैं। घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। जिसमें स्पष्ट देखा जा रहा है कि उनके घर के बाहर उनका पालतू कुत्ता खड़ा था, तभी तीन आरोपी बाइक से आए। एक आरोपी ने कुत्ते को अपने पास बुलाया, उसे सहलाते हुए अपने गले में डाली हुई तोलिया कुत्ते के गले में बांधी और जब कुत्ता उनके भरोसे में आ गया तो वह बाइक पर बिठाकर ले गए।
उन्होंने बताया कि कहीं ना कहीं अज्ञात आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। क्योंकि उनके द्वारा इस प्रकार से पालतू कुत्ते की चोरी कर रेकी की गई है और कुत्ता चोरी कर लिया गया। उन्होंने पुलिस में आवेदन दिया साथ ही जब अपने स्तर पर पतासाजी की तब पता चला सरस्वती के सामने कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। इन्हीं में से कुछ लोगों ने उनके कुत्ते को चुराया है और जब उन्होंने गंभीरता से पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि वह कुत्ता उन्होंने कहीं बेच दिया है। अभी उन्हें कुत्ता तो नहीं मिला है, लेकिन सोनी ने पुलिस से मांग की है कि इस प्रकार के संदिग्ध आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।