
MP: खंडवा जिले के ग्रामीण अंचल में वन समिति के अध्यक्ष को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने मजदूरी के रुपये खुद के खाते में नहीं डालने को लेकर पहले विवाद किया, जोकि इतना बढ़ा कि आरोपी युवक ने गुस्से में उसे गोली ही मार दी।
खंडवा जिले के ओंकारेश्वर के अंतर्गत आने वाले झिल्लार गांव में वन समिति अध्यक्ष धनसिंह को गोली मारी गई है। यह गोली भी अध्यक्ष के मामा के लड़के ने ही मारी है। दरअसल वन समिति अध्यक्ष के द्वारा मजदूरों के खातों में मजदूरी के पैसे ट्रांसफर किये गए थे, लेकिन इस दौरान अध्यक्ष का रिश्ते में मामा का लड़का लगने वाला आरोपी सुरसिंह चाहता था कि रुपये उसकी मां के खाते में न डालते हुए आरोपी के खाते में डाले जाएं। इसको लेकर वह पहले भी विवाद कर चुका था।
एक बार फिर से मजदूरी के दस हजार रुपये आरोपी की मां के खाते में जाने से नाराज आरोपी ने वन समिति अध्यक्ष से विवाद किया, जोकि देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया और आरोपी सुरसिंह ने अध्यक्ष धन सिंह को गोली मार दी, गोली अध्यक्ष की कमर के पास से आरपार निकल गई। जिसके बाद घायल वन समिति अध्यक्ष को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया। वहीं फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इधर इस मामले की जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया कि मांधाता थाना क्षेत्र में धन सिंह नाम के युवक को ग्राम झिल्लार में कल गोली लगी थी और जब पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी निकाली तो मालूम चला कि उसी के मामा के लड़के सुरसीह ने गोली चलाई थी। इसका कारण यह सामने आया कि जो घायल है वह वन समिति का अध्यक्ष है, और उसके द्वारा आरोपी की मां के खाते में 10000 रुपये मजदूरी के डाले गए थे, जबकि आरोपी के द्वारा बार-बार कहने पर भी उसके खाते में रुपए नहीं डाले गए थे, इसी बात पर विवाद हुआ था। विवाद के बाद आरोपी ने घायल युवक के पेट में बाई तरफ गोली मार दी। हालांकि घायल को अभी इंदौर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है और आरोपी के विरुद्ध धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।