
ग्रामीणों का आरोप था कि भजिया गांव में अवैध शराब बिक्री के चलते बच्चे, युवा नशे के आदी हो रहे हैं, शराबियों के आतंक से महिलाएं सुरक्षित नहीं है। वह घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं।
दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम भजिया में आधी रात को अवैध शराब बेचने वालों ने शराब पीकर गांव में जमकर आतंक मचाया। जिससे परेशान सैकड़ों ग्रामीण रात को नोहटा थाने पहुंच गए। उन्होंने गांव में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने समेत उत्पात मचाने वाले शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप था कि भजिया गांव में अवैध शराब बिक्री के चलते बच्चे, युवा नशे के आदी हो रहे हैं, शराबियों के आतंक से महिलाएं सुरक्षित नहीं है। वह घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। हालत यह हो गई है की शाम ढलते ही महिलाएं घर से बाहर नहीं निकल पाती हैं। बीती रात अवैध शराब की बिक्री करने वालों ने ग्रामीण राजेश सिंह और अमर सिंह के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
इसी विवाद को लेकर शराबियों के आतंक से भयभीत सैकड़ों की संख्या में भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण थाने पहुंचे। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष सुजान सिंह, किसान मोर्चा प्रांतीय अध्यक्ष शोभा सिंह, जनपद सदस्य भुजबल सिंह ने शराबियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। ग्रामीणों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं होती तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जबाबदेही नोहटा पुलिस, शासन और प्रशासन की रहेगी।