
आंधी बारिश से बचने के लिए महिला एक झोपड़ी में घुस गई, जिस पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी जलने से मौत हो गई।
अनूपपुर जिले के थाना भालूमाडा के अंतर्गत ग्राम सोही बेलहा पयारी में शुक्रवार को बिजली गिरने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। आंधी तूफान के दौरान खेत में काम कर रहीं 50 वर्षीय महिला बारिश होने पर खेत में बने मड़ई में छिप गई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह पूरी तरह जल गई, जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय महिला बुधी केवट पति मोहन केवट अपने खेत में सब्जी लगाने का काम कर रहीं थी। इसी दौरान अचानक आंधी तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। भीगने से बचने के लिए महिला खेत में बने मड़ई में जाकर छिप गई। इस दौरान मड़ई में आकाशीय बिजली गिरने से वह पूरी तरह जल गई, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।