
Sagar: सागर की मकरोनिया पुलिस को अवैध शराब पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। आदिवासियों के डेरा जब्त इसकी कीमत 1 लाख 10 हजार की आंकी गई है। पहाड़ियों पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर डेरा जमाने वाले आदिवासी के घर से 1100 देसी लाल मसाला शराब पकड़ी गई।
मकरोनिया थाना प्रभारी शिवम दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की थाना पुलिस के द्वारा गश्त की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से पॉइंट मिला की बड़तुमा गांव में भटार पर जो कुचबंदिया डेरा डाले हुए हैं, वह अवैध शराब भारी मात्रा में रखे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस देवी आदिवासी के घर पहुंच गई, वहां पर तलाशी ली, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला।
पुलिस जाने ही वाली थी कि अचानक वहां बोरिया दिखाई दी, एक आरक्षक ने बोरी को खोला तो उसमें शराब के पाव रखे हुए थे। इसके बाद वहां रखी सभी 11 बंद बोरियां खोली गई। सभी में लाल मसाला देसी शराब रखी थी। जिसे पुलिस जब्त कर थाने लाई, साथ ही देवी आदिवासी को भी हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है कि इतना बड़ा शराब का जखीरा आखिर उसके पास कहां से और अगर शराब रखे था तो इसके कोई कागज है या नहीं।