
Sagar: जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक आरोपी ने दुकान के बगल में पेशाब करने से मना करने पर दुकानदार के सिर पर बीयर की खाली बोतल से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 24 जून को थाना कैंट में फरियादी बाबूलाल रैकवार पिता गरीबदास रैकवार उम्र 50 साल निवासी बंगला नंवर 51 कैंट जिला सागर ने सूचना दी थी कि वह अपनी चाय की दुकान पर था।
जहां दुकान के ठीक बगल में आकर प्रदीप कोरी नाम का शख्स पेशाब करने लगा, जिसको चाय के दुकान के पास पेशाब करने से मना किया तो आरोपी सुनील ने उसे जान से मारने नियत से फूटी हुई बियर की बोतल से हमला कर प्राण घातक चोटें पहुंचाई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कैंट पुलिस ने अप०कं0 374/24 धारा 294,307 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लेकर आरोपी की तलाश कर आरोपी सुनील उर्फ बब्लू उर्फ पंचर कोरी पिता छोटेलाल कोरी निवासी पीली कोठी सागर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।