
सागर में पकड़े गए बाइक सवार शराब तस्कर पर पुलिस ने आबकारी तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी बंटी के कब्जे से पुलिस ने देशी रिवॉल्वर, कारतूस, 400 क्वाटर कुल 72 लीटर शराब और बाइक जब्त की है।
सागर जिले राजा बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र में बाइक पर शराब लेकर जा रहे एक तस्कर ने पुलिस टीम पर फायरिंग का प्रयास किया। नाकेबंदी के दौरान जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने पकड़े जाने के डर से पुलिस पर ही रिवाल्वर तान दी। फायर करने की कोशिश की।
मामले की जानकारी अनुसार सागर की बिलहरा चौकी पुलिस ने बुधवार को अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे एक तस्करी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपी ने पुलिस पर रिवॉल्वर तान दी। फायर करने की कोशिश की, लेकिन रिवॉल्वर से फायर नहीं हुआ। ये देख पुलिस ने साहस दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया।
बिलहरा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंटी चौबे नाम का व्यक्ति बाइक पर थैलों में शराब परिवहन कर बिलहरा आ रहा है। सूचना मिलते ही कार्रवाई के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई। पुलिस टीम रास्ते में घात लगाकर बैठ गई। तभी सड़क पर एक बाइक आते दिखी। बाइक पर दोनों तरफ प्लास्टिक के थैले लटके हुए थे। उसे देख पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक चालक को रोका तो उसने रिवाल्वर निकाल कर पुलिस दल पर फायर करने की कोशिश की।
किसी कारण से उस समय रिवॉल्वर से फायर नहीं हो पाया। तभी पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बंटी उर्फ नीरज पिता रघुबीर प्रसाद चौबे उम्र 42 साल निवासी बिलहरा होना बताया। कार्रवाई में आरोपी बंटी के कब्जे से पुलिस ने देशी रिवॉल्वर, कारतूस, 400 क्वाटर कुल 72 लीटर शराब और बाइक जब्त की है। आरोपी पर पुलिस ने आबकारी तथा आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।