
शिकायत मिलने पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। अधिकारी ने माना कि जिले में बेखौफ अवैध उत्खनन हो रहा है। जेसीबी और डंपर सहित ट्रैक्टर जब्त किया गया।
मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के मेनगांव थाना अंतर्गत ग्रामीण अंचल में खनिज विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। इसमें एक जेसीबी, एक डंपर सहित एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं, अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता के बताए स्थान पर की गई इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए, विभाग की महिला अधिकारी ने पहचान छुपाने के लिए, शासकीय वाहनों का उपयोग न करते हुए निजी वाहनों के साथ मौके पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था।
हालांकि, जिले में की जा रही इन छापामार कार्रवाई के बावजूद अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। और इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त भी हो रही हैं, जिसको लेकर कई बार ग्रामीण ज्ञापन भी दे चुके हैं, तो वहीं उनके अनुसार जिले में अवैध उत्खनन अधिकारियों की मिली भगत के बगैर संभव नहीं है, और की जा रही कार्रवाईयां केवल दिखावा मात्र हैं।\
खरगोन के खनिज अधिकारी सावन चौहान से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन और उसके परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बुधवार दोपहर को जिला खनिज अधिकारी सावन सिंह चौहान को एक शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया था कि ग्राम छालपा के समीप ग्राम अघावन में मुरम का अवैध उत्खनन चल रहा है। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार को दल के साथ भेजा गया था। वहीं, इस दौरान खनिज निरीक्षक अजनार को पहचान छिपाने के उद्देश से शासकीय वाहन के बजाय निजी वाहन में भेजा गया। जहां घटना स्थल पर बैख़ौफ़ अवैध मुरम का उत्खनन करते हुए पाया गया।
उसके बाद खनिज निरीक्षक अजनार के द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से एक जेसीबी, एक डंपर तथा खनिज के अवैध परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं, जब्त किए गए तीनों वाहनों को थाना मेनगांव की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। अवैध उत्खननकर्ता के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।