
जबलपुर जिले के कटंगी के पास पहाड़ी पर मृत मवेशियों के अवशेष मिले थे। इस पर हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त कर गो हत्याओं के विरोध में सुबह से दोपहर तक जबेरा बंद रखते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई एवं गोरक्षा मांग की है।
दमोह जिले के पास कंटगी में गोवंश और जानवरों के अवशेष मिलने के विरोध में शुक्रवार को जबेरा का बाजार बंद रहा। हिंदूवादी संगठनों ने आनंदधाम पीठाधीश्वर स्वामी रंजीतानंद सरस्वती महाराज के आवाह्न पर घटना के विरोध में जबेरा का पूरा बाजार बंद रखा और बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन किया।
बता दें, बुधवार को जबलपुर जिले के कटंगी के पास पहाड़ी पर मृत मवेशियों के अवशेष मिले थे। इस पर हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश व्यक्त कर गो हत्याओं के विरोध में सुबह से दोपहर तक जबेरा बंद रखते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई एवं गोरक्षा मांग की है।
जबेरा बंद को नगरवासियों का जोरदार समर्थन देखने को मिला। धरना प्रदर्शन स्थल पर सर्व हिंदू समाज के वक्ताओं ने कहा, कटंगी में जिस तरह से निर्ममता पूर्वक गो हत्याएं हुई हैं। सर्व हिंदू समाज की भावनाएं गंभीर रूप से आहत हुई हैं। इसको लेकर नगर वासियों द्वारा इस घटना के विरोध में जबेरा नगर बंद रखा, जिससे सभी वर्गों का समर्थन मिला है। दोपहर में मुख्यमंत्री के नाम जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास को ज्ञापन सौंपा। आरोपियों की फांसी की सजा देने की मांग की गई। ज्ञापन के बाद दोपहर डेढ़ बजे सभी प्रतिष्ठान खोले गए।