
कोतवाली के एसआई प्रदीप चौधरी ने बताया कि लालू ने राजा मारूताल को रेलवे स्टेशन के पीछे हनुमान मंदिर के पास बुलाया था। वहां अशोक और एक अन्य ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पीछे लोको क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक राजा विश्वकर्मा पर तीन लोगों ने चाकू और लाठियों से हमला कर दिया। घायल युवक को उसकी मां जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसने एक महिला पर पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने का आरोप लगाया।
घायल किशन तलैया निवासी राजा पिता दशरथ विश्वकर्मा 25 की मां ममता विश्वकर्मा ने कहा कि एक आरती नाम की महिला अपने दो पतियों को छोड़कर तीसरे पति अशोक के साथ रहती है। उसने अपने पति और तीसरे प्रेमी लालू से बेटे पर हमला कराया है। मां ने बताया कि आरती लड़कों को अपने जाल में फंसाती है। कुछ समय पहले उसने मेरे बेटे राजा को फसाया था और अब मेरे बेटे के पैसे खत्म हो गए तो उसने मेरे एक रिश्तेदार लालू को फंसा लिया।
महिला ने रात में उसे धोखे से स्टेशन के पास बुलाया और लालू और अपने पति अशोक के साथ मिलकर उस पर चाकुओं और लाठियों से हमला करा दिया। जिला अस्पताल पहुंचे कोतवाली के एसआई प्रदीप चौधरी ने बताया कि लालू ने राजा मारूताल को रेलवे स्टेशन के पीछे हनुमान मंदिर के पास बुलाया था। वहां अशोक और एक अन्य ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अस्पताल में भर्ती है। उसके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।