
MP News: दो दिन पूर्व शहर के नौगांव रोड पर मौजूद जमीन का सीमांकन करने गई प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम का विरोध करने वाले अहिरवार परिवार के समर्थन में अब भीम आर्मी उतर आई है।
सोमवार को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ने अहिरवार परिवार के साथ डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर, न्याय न मिलने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष गजेन्द्र अहिरवार ने बताया कि शनिवार की शाम को जमीन का सीमांकन करने गई पुलिस और प्रशासन की टीम का विरोध करने पर अहिरवार परिवार को थाने में बंद कर मारपीट की गई, जिसका भीम आर्मी विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द परिवार को न्याय नहीं मिला तो ऐसी स्थिति में भीम आर्मी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
गौरतलब है कि जिस जमीन को लेकर यह विवाद चल रहा है उस जमीन का विक्रय अहिरवार परिवार के मुखिया द्वारा एक वर्ष पूर्व किया गया था, जिसमें परिवार की सहमति भी ली गई थी, लेकिन अब परिवार के सदस्य इस सौदे से सहमत नहीं है और उनके द्वारा सीमांकन का विरोध किया जा रहा है। फिलहाल अधिकारियों ने भीम आर्मी का ज्ञापन लेकर निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भीम आर्मी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और अहिरवार परिवार के सदस्य मौजूद रहे।