
मध्यप्रदेश की कटनी पुलिस ने गांजा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए उन पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसडीओपी ने बताया, आरोपियों से दो बोरी में करीब 43 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब नौ लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है।
कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में मानपुर से बरही की तरफ आ रही एक सफेद रंग की शिफ्ट कार पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर बरही टीआई और उनके स्टॉफ द्वारा गाड़ी नंबर एमपी-19 सीसी-7982 को घेराबंदी करते हुए पकड़ा। जांच के दौरान 43 किलो 170 ग्राम अवैध गांजा मिला है। पुलिस पूछताछ पर आरोपी वाहन चालक ने अपना नाम धीरेंद्र कुमार अहिरवार निवासी अमोधा नई बस्ती, जिला सतना का होना बताया है।
वहीं, कार में बैठे एक और व्यक्ति ने अपना नाम विपिन उर्फ कृष्ण कुमार अहिरवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम श्री नगर धौरहरा तहसील रघुराजनगर थाना सिंहपुर जिला सतना का होना बताया। एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि उड़ीसा से दो बोरियों में बंद 43 किलो गांजे की खेप लेकर छत्तीसगढ़ के रास्ते होते हुए दो आरोपी सतना ले जाते हुए पकड़े गए हैं। दोनो आरोपी सतना जिले के निवासी बताए गए, जिन पर बरही पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए गाड़ी को थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा करवाया। जब्त हुआ गांजा जिसकी अनुमानित कीमत नौ लाख 30 हजार आंकी गईष उसकी जब्ती बनाते हुए आरोपियों के साथ आज न्यायालय के समक्ष पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।