
सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर के डॉ रवि वर्मा ने बताया कि दो युवकों को करंट लगा था, जिसमें से एक सोनू की मृत्यु हो गई है, दूसरे युवक सोहेल पिता शकील निवासी दौड़वा का इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर के गणेश धाम क्षेत्र की ओंकार धाम कॉलोनी में दो युवकों को करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार यहां की ओंकार धाम कॉलोनी में चल रहे एक भवन के निर्माण कार्य के दौरान पानी की मोटर लगाते समय करंट लगने से 23 वर्षीय युवक सोनू पिता साजिद शेख की मौत हो गई, वहीं उसके साथी सोहेल का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में अवैध बिजली कनेक्शन के जरिए बिजली सप्लाई की जा रही थी। कॉलोनी में वर्षों से बिजली के खंभे और कनेक्शन नहीं लगे है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर कॉलोनाइजर ने करोड़ों रुपए विद्युत विभाग को भर दिए गए हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग अब तक मौन है।
विद्युत विभाग के अधिकारी आरएस ठाकुर ने बताया कि उनकी जानकारी में भी अभी इस तरह का मामला आया है, जिसमें एक कॉलोनी में मकान निर्माण के दौरान वहां काम करने वाले किसी युवक को पानी की मोटर को चालू या बंद करने के दौरान करंट लगा है । उन्होंने बताया कि संबंधित कॉलोनी में कॉलोनाइजर ने केवल एक ही कनेक्शन ले रखा है, उसी से सभी को उसने अवैध रूप से डिस्ट्रीब्यूशन कर रखा है, जिसे लेकर उसे कई बार विद्युत विभाग द्वारा नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। कॉलोनी में प्रॉपर विद्युत व्यवस्था का इंतजाम भी नहीं किया हुआ है।
सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर के डॉ रवि वर्मा ने बताया कि दो युवकों को करंट लगा था, जिसमें से एक सोनू की मृत्यु हो गई है, दूसरे युवक सोहेल पिता शकील निवासी दौड़वा का इलाज चल रहा है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। इस मामले में मर्ग कायम किया गया है । पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा।