
Tikamgarh: जिले के खरगापुर पलेरा मार्ग पर सोमवार की सुबह कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई है, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है। घायल को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना पलेरा के अंतर्गत आने वाले सिद्धेश्वर मंदिर के पास कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक अरविंद राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि बाइक पर बैठी साधना राजपूत की मौके पर मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए पलेरा भेजा है। वहीं घायल को राहगीरों ने नजदीकी सरकारी अस्पताल पलेरा भेजा, जहां पर हालत गंभीर होने के चलते उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शी राम कुमार ने बताया कि पलेरा की तरफ से बाइक चालक आ रहा था, जबकि खरगापुर की तरफ से कार आ रही थी। दोनों की सिद्धेश्वर मंदिर के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। मृतक और घायल टीकमगढ़ जिले के मंगरई गांव का रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना घटने के बाद कार चालक मौके से भाग गया है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।