
MP News: कैलारस में दुकानों पर सिन्थेटिक पनीर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है, लेकिन खाद्य विभाग कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है। नतीजा यह कि पनीर खाने से आधा दर्जन लोग बीमार हुए हैं।
बारिश के मौसम में आये दिन 1 क्विंटल पनीर जौरा से कैलारस की दुकानों पर आता है। वो भी सिन्थेटिक है, पर इसपर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसी की बानगी देखने को मिली कैलारस के अशोक गली में रहने वाले महेश शर्मा के परिवार में।
इन्होंने थाने के बगल वाले हलवाई की दुकान से 500 ग्राम पनीर खरीदा था, जिसको खाते ही बच्चे, महिलाएं व पुरुष चक्कर खाकर गिरने लगे। देखते ही देखते सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गया। जिसके बाद सभी को रात में ही एक बजे कैलारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जो लोग बीमार हुए हैं, उनमें महेश शर्मा (52), गुड्डी शर्मा (51), विकाश शर्मा (30), निक्की शर्मा (28), गोरी (5), नंदनी (4) शामिल हैं। सभी को कैलारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।