
राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पंप हाउस में पहले से मौजूद सांप की सूचना पर हड़कंप मच गया। जो की चौकीदार को काटने के लिए भी दौड़ा, जिसे कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक ने सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दीदी कैफे के पीछे स्थित पंप हाउस में पहले से मौजूद चार फीट के लगभग लंबा ब्लैक कोबरा मोटर चालू करने के लिए पहुंचे चौकीदार को काटने के लिए दौड़ा। उसके पश्चात उसने स्नैक मेन के नाम से मशहूर कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर को फोन लगाया। वे मौके पर पहुंचे और ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
आपको बता दें, कोतवाली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर स्नैक मेन के नाम से मशहूर हैं। बारिश व अन्य दिनों में लोगों के घरों में घुसने वाले जहरीले सांप का वो रेस्क्यू करते हैं और उन्हें पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। वे ऐसे हजारों सांप और अन्य जहरीले जानवरों का रेस्क्यू कर चुके हैं।
गौरतलब है कि शासकीय सेवा में होने के बावजूद प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ साथ मानवता का धर्म भी निभाते हैं। जहरीले जानवरों का रेस्क्यू वे निशुल्क करते हैं, जिसके लिए वे कोई भी शुल्क नहीं लेते। यहां तक कि वे जहां से जानवर पकड़ते हैं, वहां से पानी तक नहीं पीते।
वहीं, राजगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में निकले सांप को लेकर अमर उजाला की टीम ने कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक दिनेश गुर्जर से बात की तो उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह की ही बात है चौकीदार ने मुझे फोन करके सांप होने की सूचना दी और बताया कि वह मुझे काटने के लिए भी दौड़ा। जब वे मौके पर पहुंचे तो उक्त सांप ब्लैक कोबरा था, जो काफी गुस्सैल और जहरीला होता है। मैंने उसका रेस्क्यू किया और उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।