
मामला मुरैना जिले में अम्बाह थाना इलाके के अम्बाह की है। अम्बाह के पूठ रोड पर आनंद शर्मा अपनी पत्नी छाया (24) के साथ रहता है। सुबह छाया के भाई को सूचना मिली कि उसकी बहन छाया की हत्या कर दी गई है।
मुरैना में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। उसने निर्ममता से पत्नी का सिर धड़ से एकदम अलग कर दिया और मौके से भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। घटना के बाद से इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है।
घटना मुरैना जिले के अम्बाह थाना इलाके के अम्बाह की है। अम्बाह के पूठ रोड पर आनंद शर्मा अपनी पत्नी छाया (24) के साथ रहता है। सुबह छाया के भाई को सूचना मिली कि उसकी बहन छाया की हत्या कर दी गई है। उसने बहन को कॉल किया तो रिसीव नहीं हुआ। बहनोई ने भी जब कॉल नहीं उठाया तो वह सीधे अपनी बहन के घर पहुंचा तो खौफनाक मंजर देखकर उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पूरे घर में खून ही खून पसरा हुआ था और आंगन में उसकी बहन छाया की लहूलुहान लाश पड़ी थी। पास में ही उसका कटा हुआ सिर भी पड़ा हुआ था।
सूचना मिलते ही अम्बाह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतका के परिजनों का आरोप है कि हत्या छाया के पति आनंद ने ही की है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दल-बल सहित पहुंचे। बारीकी से जांच के लिए एफएसएल दल भी पहुंचा हुआ है। प्राथमिक जांच में हत्या की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है। बताया गया है कि संदेही पति आनन्द शर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है।