
Indore College Student Murder : सैयद सहारा (19) की हत्या में पुलिस ने गौरव सुभाष सरकार (23) और छात्रा स्निग्धा सुनील मिश्रा (18) को गिरफ्तार कर लिया है।
इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीते अप्रैल महीने से लापता कॉलेज छात्रा सैयद सहारा (19) की हत्या कर दी गई है। इस अपराध के आरोप में पुलिस ने सैयद सहारा के ही कॉलेज के एक सीनियर छात्र गौरव सुभाष सरकार (23) और दूसरे कॉलेज की छात्रा स्निग्धा सुनील मिश्रा (18) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद हुआ खुलासा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि फ्रेंड सर्कल में हुए विवाद के कारण उन्होंने सैयद सहारा की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सैयद सहारा ने गौरव को स्निग्धा से बात करते हुए देखकर एतराज हुआ था। माना जा रहा है कि यहीं से विवाद की शुरुआत हुई थी। सैयद सहारा के पिता ने अप्रैल में ही उसकी गुमशुदगी की शिकायत शिप्रा थाने में दर्ज कराई थी। मगर, लंबे समय तक बेटी का कोई पता न चलने पर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद हरकत में आई पुलिस ने संदिग्ध के रूप में गौरव और स्निग्धा को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों टूट गए और उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
गला घोंटकर और चाकू मारकर की हत्या
बहरहाल, पुलिस को अभी भी कई सवालों के जवाब तलाशने हैं। माना जा रहा है कि अप्रैल 2024 में किसी बहाने से आरोपियों ने सैयद सहारा को बुलाया था। इसके बाद उसे कार में आर्मी एरिया किशनगंज की तरफ ले गए। वहीं पर उसकी गला घोंटकर और चाकू मारकर हत्या कर दी गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने महू के पास जंगल का सहारा लिया।
हरसोला फाटा के जंगल में मिला था ब्रेसलेट
हत्या के करीब दो महीने बाद पुलिस को अहम सुराग मिला। 10 जुलाई को पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर हरसोला फाटा के जंगल इलाके में पहुंची। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उस स्थान की छानबीन की जहां उन्होंने शव फेंका था। करीब 18 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को मानव हड्डियां, बाल और एक ब्रेसलेट बरामद हुआ। हालांकि, अभी डीएनए जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि ये अवशेष सैयद सहारा के ही हैं।
प्रोफेसर की बेटी ने की हत्या
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी छात्रा स्निग्धा इंदौर के ही एक कॉलेज के प्रोफेसर की बेटी है। वहीं, गौरव पहले राऊ स्थित उसी कॉलेज में पढ़ता था जहां स्निग्धा पढ़ती थी। किसी कारणवश गौरव को उस कॉलेज से निकाल दिया गया था। इसके बाद उसने बायपास स्थित कॉलेज में दाखिला लिया, जहां उसकी मुलाकात सैयद सहारा से हुई। आशंका है कि सैयद सहारा को स्निग्धा के बारे में पता चलने के बाद उनके बीच विवाद हुआ, जिसका नतीजा इतना भयानक निकला।