
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में घर के बाहर गाली-गलौज करने से मना करने पर दो बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया, वहीं उसे बचाने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की गई।
उज्जैन जिले के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित चंद का कुंआ पर रहने वाले युवक पर बीती रात 2 बजे गली के बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर दिया। युवक ने उन्हें घर के बाहर खड़े रहकर गाली देने से मना किया था। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि चंद का कुंआ पर रहने वाला इकरार पिता अखलाक मंसूरी (32) रात को अपने घर पर था। उसे घर के बाहर किसी के चिल्लाने की और
गाली-गलौज की आवाज आई तो वह उठकर बाहर निकला। अपने घर के बाहर गाली-गलौज करने वाले सिकंदर और रफी से उसने ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए परिजनों से भी मारपीट की गई। घायल हुए इकरार को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार शुरू किया। इधर, नीलगंगा थाना क्षेत्र में गोल्डन पेट्रोल पंप इंदौश्र रोड़ पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे राजा उर्फ शफी पिता अकबर खान निवासी दानीगेट के साथ पंप कर्मचारी धर्मेंद्र ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की।
हफ्तावसूली के लिए भी चाकू और पाइप चले
महाकाल थाना क्षेत्र स्थित बडऩगर रोड़ पर जैन मंदिर के सामने हनुमान गढ़ी में दो बदमाशों ने वहीं रहने वाले दुकानदार से शराब पीने के लिए हर हफ्ते रुपए देने की मांग की। मना करने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू और पाइप से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया विजय पिता सत्यनारायण (39) हनुमान गढ़ी में रहकर गुमटी चलाता है। इसी क्षेत्र में रहने वाले अंकुश माली और दीपू नामक बदमाशों ने विजय से हर हफ्ते शराब पीने के लिए रुपए की मांग की। विजय ने हर हफ्ते बदमाशों को रुपए देने से मना किया तो अंकुश ने चाकू से वार कर दिया और दीपू ने लोहे के पाइप से हमला किया। दोनों ने हफ्तावसूली के लिए जान से मारने की धमकी भी दी।