
एंकर / दमोह जिले के प्रसिद्ध तीर्थ जागेश्वर नाथ कारीडोर निर्माण अभियान समिति जिले के सामाजिक धार्मिक हिंदू संगठन के प्रमुखजनों ने दमोह सांसद राहुल सिंह से मुलाकात कर पत्र सौंपकर अपनी बात रखी,वर्तमान मंदिर परिसर के विस्तार सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई जिसमे जिले भर के सामाजिक संगठनों के लोगो की मौजूदगी रही,
दमोह से दीपेश पाठक